Logo
हरियाणा के चरखी दादरी में पेयजल किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच की अगुवाई में मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर रोड जाम करने व जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी।

बाढ़ड़ा/चरखी दादरी: भीषण गर्मी के मौसम में गांव श्यामकलां में पेयजल किल्लत बनी हुई है, जिससे परेशान ग्रामीणों में समस्या को लेकर रोष बना हुआ है। पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीण एकत्रित हुए और महिलाओं ने श्यामकलां सरपंच कमांडो रमेश रांगी की अगुवाई में खाली मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या पर संज्ञान नहीं लिया तो वे रोड़ जाम करेंगे व अधिकारियों के कार्यालय पर पहुंचकर धरना शुरू कर देंगे।

वाटर टैंक में पानी, लेकिन सप्लाई की लाइन पुरानी

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में बड़ा वाटर टैंक हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में पानी स्टोरेज कर दूसरे गांवों में भी पानी की आपूर्ति की जा सकती है। वाटर टैंक में पानी भी है लेकिन पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाईन पुरानी होने के कारण पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। वहीं पानी फिल्टर करने का सिस्टम भी पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है। जिसके चलते दूषित पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि पीने योग्य पानी की आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण वे दूसरे गांव से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे कड़ा कदम उठाएंगे व रोड़ जाम करने को मजबूर होंगे।

लोग पड़ रहे बीमार: सरपंच

श्यामकलां के सरपंच कमांडो रमेश रांगी ने कहा कि वाटर वर्क्स 20 से 22 साल पुराना है, जहां सही ढंग से पानी फिल्टर नहीं हो पाने के कारण दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं और लोगों में विभाग व प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है। सरपंच ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों व विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन मात्र आश्वासन मिले हैं, समस्या की ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।

5379487