Logo
Jhajjar News: झज्जर में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को 10 मामलों की सुनवाई की। तीन रेप केस में से एक झूठा निकला, जिसके बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Jhajjar News: झज्जर में सोमवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के मामले में सुनवाई की। इस दौरान उन्हें पता लगा कि एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म का मामला झूठा है। इस मामले में सोनिया अग्रवाल ने महिला के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया है।

10 मामलों में तीन रेप केस

उपाध्यक्ष का कहना है कि अगर हर जिले में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने लगेगी तो झूठी शिकायतें आना बंद हो जाएंगी। आपको बता दें कि उपाध्यक्ष ने सभा में झज्जर और रेवाड़ी जिले के कुल 10 मामलों में सुनवाई की थी। झूठे मामले की सुनवाई करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि जांच अधिकारी को तुरंत बदला जाए। इसके अलावा सभा में तीन मामले ऐसे निकले जिनका दोनों पक्षों की सहमति के साथ मामले को सुलझा दिया गया। दो मामलों को अगली सुनवाई के लिए महिला आयोग पंचकूला में बुलाया गया है।

अगली सुनवाई 7 अगस्त

एक मामला ऐसा निकला जिसमें महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके साथ उसका पति मारपीट करता है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति उससे तलाक लेना चाहता है। उसका एक बच्चा भी उसके पास है। इस मामले में उपाध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि 7 अगस्त को दोनों पक्षों को पंचकूला बुलाया है। पुलिस के व्यवहार के बारे में भी उपाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता है।

दूसरे मामले में महिला ने आरोप लगाया था कि करनाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए थे। अब आरोपी शादी से मुकर गया है। इस मामले में भी उपाध्यक्ष ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए पीड़िता को पंचकूला बुलाया गया है।

Also Read: महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्राले की जोरदार टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत  

3 रेप केस में से एक मामला निकला झूठा

सुनवाई के दौरान 10 मामलों में से तीन रेप केस में से एक मामला झूठा निकला था। युवती पर आरोप है कि उसने लालच में आकर झूठा रेप केस किया और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान युवती आरोप साबित करने का कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाई। अब हरियाणा महिला आयोग ने युवती के खिलाफ केस, दर्ज करने को कहा है। उपाध्यक्ष का कहना है कि महिला के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाएगी।     

5379487