Mohanlal Badoli In Nuh: हरियाणा निकाय चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को नूंह में पार्टी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान बड़ौली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 12 सालों में कांग्रेस अपने संगठन का विस्तार नहीं कर पाई है। बड़ौली ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जल्द ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि अब कांग्रेस पार्टी बूढ़ी पार्टी हो चुकी है। इसके अलावा बड़ौली ने कहा कि अभी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं की एंट्री पर रोक लगाई गई है। उनका कहना है कि पार्टी में सिर्फ उसे ही शामिल किया जाएगा, जो कमल के साथ काम करेगा।

कांग्रेस पर बड़ौली का तीखा प्रहार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नियत दोनों अलग हैं। कांग्रेस वाले जो कहते हैं, वह उससे अलग करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी पार्टी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि यह बूढ़ी पार्टी बन गई है। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद इतने लंबे से तक अपना सीएलपी नेता नहीं चुन पाई। ऐसे में जनता उन पर कैसे भरोसा कर सकती है।

निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि 12 मार्च को सभी बीजेपी के सभी उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। इसके बाद हरियाणा का सम्पूर्ण विकास होगा। बड़ौली ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को बहुमत के साथ विजयी बनाया था, जिससे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई थी। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों की तरह जनता प्रदेश के सभी शहरों में बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के काम कर रही है।

इन नेताओं की बीजेपी में एंट्री पर रोक

मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं ने बीजेपी से बगावत की थी, उन्हें पार्टी में वापस लिए जाने पर रोक लगाई गई है। हालांकि निकाय चुनाव के दौरान कहा गया था कि इनमें से जो भी नेता और कार्यकर्ता चुनाव में पार्टी की मदद करेगा, उन्हें पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। बड़ौली ने बताया नगर निगम के चुनावों में कई नेताओं ने पार्टी की मदद की है। ऐसे में उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति ली जाएगी। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय संगठन की अनुमति के बिना दूसरी पार्टियों के किसी भी बड़े नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 2 दिन बाद होगी निकाय चुनाव की मतगणना: पानीपत में EVM की कड़ी सुरक्षा, जिला पुलिस के साथ तैनात रहेंगे HAP जवान