Logo
हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं में नकल को लेकर पहली बार बड़ी सख्त कार्रवाई की गई है। सीएम नायब सिंह सैनी ने नकल न रोक पाने पर चार डीएसपी और तीन एसएचओ समेत 25 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। आठ छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है और कई परीक्षा निरीक्षकों पर भी गाज गिरी है।

Haryana Board Exam Paper Leak : हरियाणा सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं में नकल और गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। सरकार द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में अभी तक दोषी पाए 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल हैं।

परीक्षा निरीक्षकों को किया निलंबित

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों के चार परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षकों (इनविजीलेटर) को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दो सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है। इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अभी तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

नकल हुई तो जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है। सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़े आदेश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा केंद्र के समीप कोई व्यक्ति न जाने पाए और 500 मीटर की दूरी से बाहर रहें। इस सम्बन्ध में अगर प्रदेश में कहीं पर भी शिकायत आती है तो संबंधित जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।

नूंह में जमकर नकल, हो रहा पेपर आउट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की जब से परीक्षा शुरू हुई तब से ही सरेआम जमकर नकल का खेल हो रहा है। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद पेपर बाहर आ जाता है। नूंह में जमकर नकल चली। 

यह भी पढ़ें : Haryana Board Exam Paper Leak: नूंह के एग्जाम सेंटरों पर बड़ी लापरवाही, कल 12वीं और आज 10वीं के पेपर लीक

jindal steel jindal logo
5379487