Electricity Supply In Nuh: हरियाणा के नूंह के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिले के 74 गांवों में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दी जाने की तैयारी की जा रही है। यह फैसला दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से लिया गया है। बता दें कि बिजली निगम ने अपने नुकसान से निपटने के लिए इसकी योजना बनाई है। इसके तहत प्राइवेट कंपनी के पास बिजली में खराबी को ठीक करने से लेकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल के पहले हफ्ते में कंपनी का चयन करके निगम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट किया जा सकता है।

नुकसान में चल रहा है बिजली निगम

बता दें कि नूंह के पुन्हाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली चोरी और उपभोक्ताओं के बिजली बिल न भरने के चलते बिजली निगम काफी समय से घाटे में चल रहा है। बिजली निगम के मुताबिक, नूंह के गांवों में 15 बिजली फीडर 65 से 81 फीसदी तक घाटे में चल रहे हैं। इन 15 फीडर के अंतर्गत कुल 74 गांव आते हैं, जिनकी पहचान विभाग की ओर से की गई है।

ऐसे में बिजली विभाग ने यहां पर हो रहे घाटे से निपटने के लिए इन 15 फीडरों की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों के हवाले करने का योजना बना रही है। बता दें कि इन गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए मरम्मत के अलावा कनेक्शन जारी करने, बिल का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने और मीटर की रीडिंग लेने का प्रबंध करने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी के पास होगी।

फाल्ट रिपेयर टीम भी बनाई जाएगी

जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट कंपनी को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए शिकायत केंद्र खोलने होंगे, जो को 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए एक फाल्ट रिपेयर टीम भी बनाई जाएगी, जो मरम्मत से लेकर बिजली से जुड़े सभी फाल्ट को ठीक करेगी। इन कामों के लिए कंपनी की ओर से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें सेफ्टी इंजीनियर के तौर पर कम से कम 5 साल के अनुभव वाला बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, आईटीआई पास लाइनमैन के साथ ही डिप्लोमा रखने वाले सुपरवाइजर शामिल होंगे।

मरम्मत के लिए उपकरण देगा निगम

क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को दूर करने और मरम्मत करने के लिए बिजली निगम की ओर से प्राइवेट कंपनी को उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम की ओर से कंपनी को दिए गए उपकरण इस्तेमाल न होने पर निगम को वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा बिजली विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को भी जारी रखा जाएगा। इसमें म्हारा गांव जगमग गांव जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा इन इलाकों में 16 घंटे गुल रहेगी बिजली, कहीं आपका इलाका भी तो नहीं, देखें लिस्ट