Haryana Paper Leak: हरियाणा में पेपर लीक होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब नूंह में भी 10वीं का गणित का पेपर भी लीक हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी  27 फरवरी को हरियाणा बोर्ड का 12वीं का अंग्रेजी का पेपर भी लीक हो गया था। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को नकल कराते हुए वीडियो भी वायरल हुए हैं। इसके खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी लीक हुए हैं पेपर

जानकारी के मुताबिक, नूंह में पिछले दो दिनों में दो पेपर लीक हो चुके हैं। बीते दिन 28 फरवरी शुक्रवार को नूंह के पुनहाना से 10वीं का मैथ्स का एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ मिनटों बाद लीक हो गया था। इसी तरह गुरुवार 27 फरवरी को नूंह के टपकन सेंटर से 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 12वीं के पेपर लीक मामले में जांच हो चुकी है। इसे लेकर तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। दूसरी तरफ 10वीं के मैथ्स के पेपर लीक के मामले में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Also Read: चरखी दादरी में ऑनलाइन बेची जा रही MTP किट, स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन

हरियाणा के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स के वीडियो हुए वायरल

पेपर लीक होने के साथ ही हरियाणा के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स के कुछ वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कोई दीवार पर चढ़ता, कोई खिड़कियों से झांकता और कोई पर्चियां पास करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो की जांच करने पर खुलासा हुआ है कि ये सभी स्टूडेंट्स के पेरेंट्स या अन्य लोग हैं जो बच्चों को चीटिंग कराने में उनकी मदद कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नूंह में दो सुपरवाइजर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें शामिल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पलवल में नकल कराने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Also Read: हरियाणा में 206 डॉक्टरों ने सरकारी नौकरी को नकारा, ये वजह आई सामने