Logo
Nuh Road Accident: नूंह में हरियाणा रोडवेज की बस ने दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।

Nuh Road Accident: नूंह में आज यानी 1 मार्च शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही  हरियाणा रोडवेज की बस ने दो महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हादसे में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बाइक पर सवार थे तीन लोग

यह हादसा नूंह के नगीना होडल रोड पर हुआ है। जहां बाइक पर सवार तीन लोगों को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि  व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि तीनों सिंगार गांव के रहने वाले थे। जिनमें एक विवाहित जोड़ा था जबकि एक अन्य महिला उनकी पुत्रवधू थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त तीनों अपने घर जा रहे थे। जब उनकी बाइक खानपुर गांव घाटी के पास पहुंची, तब उस दौरान बडकली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है।

Also Read: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग

पुलिस को नहीं मिली शिकायत 

पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान लिए। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read: पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 नाबालिग समेत 4 की मौत

jindal steel jindal logo
5379487