Punchkula MC Budget 2025: हरियाणा के पंचकूला नगर निगम के बजट 2025-26 का ऐलान कर दिया गया है। इसको लेकर मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में सेक्टर-1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की गई, जिसमें पंचकूला से विधायक चंद्र मोहन विश्नोई भी शामिल हुए। इस साल पंचकूला नगर निगम के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। मेयर कुलभूषण गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी। बता दें कि बजट को लेकर हुई बैठक में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के पार्षद मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान बजट की चर्चा में सभी पार्षदों ने अपने वार्ड के विकास कार्यों की बात रखी।
कर्मचारियों के वेतन को लेकर चर्चा
इस दौरान मेयर कुलभूषण ने बताया कि इस मीटिंग में निगम में काम करने वाले कर्मचारियों की 40 करोड़ रुपए साल का वेतन और अन्य खर्च को लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पुराने कूड़े के ढेरों को हटाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मेयर ने बताया कि निगम क्षेत्र में अभी तक 3 लाख 70 हजार टन कूड़ा हटाया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी की सहमति से नगर निगम पंचकूला का 2025-26 का बजट पेश किया गया। कुलभूषण ने कहा कि शहर के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे। साथ ही सभी जगहों पर पार्क और सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी।
'पंचकूला निगम के पास 260 का एफडीआर'
मेयर कुलभूषण ने बताया कि आज यानी 10 मार्च को उन्होंने अपना पांचवा बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में नगर निगम के पास 100 करोड़ रुपए की एफडीआर थी, जिसके बाद 4 साल का समय बीत गया है। आज के समय में निगम के पास 260 करोड़ रुपए से ज्यादा की एफडीआर है। कुलभूषण ने कहा कि स्टेम्प ड्यूटी, नई मोबाइल लाइंस की रिकवरी भी की गई और सरकार के द्वारा सीएफसी और एफएफसी ग्रांट को बढ़ाया गया। इसके चलते कभी भी निगम को पैसे की कमी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: Haryana Congress: कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद का कल चंडीगढ़ दौरा, 2 दिन नेताओं से वन-टू-वन करेंगे चर्चा