Logo
हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गाड़ी के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक के आने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के रोकने के बावजूद बाइक सवार अड़ा रहा और पुलिस को ही धमकी दे दी कि तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

CM सैनी की सुरक्षा में फिर चूक : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। सोमवार को पंचकूला के रेड बिशप होटल में बजट को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान एक बाइक सवार युवक मुख्यमंत्री की कार तक पहुंच गया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

बाइक सवार युवक पहुंचा CM nayab saini की कार के पास

सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर होटल के अंदर पहुंचा। मुख्यमंत्री की कार होटल परिसर में खड़ी थी और युवक उसके बेहद करीब पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब यह देखा तो उनके हाथ-पांव फूल गए। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बहस करने लगा और किसी को भी अपनी बाइक की चाबी देने से इनकार कर दिया।

पुलिस से की बदतमीजी, दी धमकी

होटल के गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक की बाइक रोक ली और चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़ा। उसने गुस्से में पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर चाबी निकाली तो हाथ तोड़ दूंगा। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक लगातार आक्रामक व्यवहार करता रहा।

बाइक छोड़कर पैदल ही निकल गया, पुलिस ने पकड़ा

जब पुलिसकर्मियों ने युवक की बाइक की चाबी निकाल ली तो वह अपनी बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही निकल गया। कुछ दूरी तक पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बिना रुके चलता रहा। दो पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया।

युवक ने लगाए गंभीर आरोप

युवक ने हिरासत में लिए जाने से पहले पुलिस से कहा कि उसके परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। उसने दावा किया कि उसे दवाएं देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके अलावा, उसने पुलिसकर्मियों से कहा मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा।

लगातार हो रही सुरक्षा चूक, सवालों में प्रशासन

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का यह पांचवां मामला है। इससे पहले गुरुग्राम, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं से प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Budget: सीएम नायब सिंह सैनी 1.95 लाख करोड़ का बजट करेंगे पेश, जानें क्या रहेगा शेड्यूल

5379487