Logo
Singer Arijit Singh Concert: पंचकूला में आज गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होने वाला है। इसके लिए पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Singer Arijit Singh Concert: पंचकूला में आज यानी 16 फरवरी रविवार को गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होने वाला है। कंसर्ट के लिए तैयार कर ली गई है। कंसर्ट का आयोजन आज पंचकूला के सेक्टर-5 में शालीमार ग्राउंड में किया जाएगा। कंसर्ट के लिए पुलिस की तरफ से भी कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर ली गई है। कंसर्ट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी ट्रैफिक व क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है।

आम जनता से पुलिस ने की अपील 

जानकारी के मुताबिक, लाइव कंसर्ट में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए कसंर्ट के लिए पुलिस की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। दर्शकों और कलाकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 300 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। 16 पुलिस नाके की व्यवस्था की जाएगी। डीसीपी मुकेश मल्होत्रा का कहना है कि 16 फरवरी को शालीमार ग्राउंड के आस-पास की सड़कें बंद रहेंगी और कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है।

पुलिस की ओर से आम जनता से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील की गई है। ताकि ट्रेफिक की समस्या छुटकारा पाया जा सके। एसीपी दिनेश कुमार का कहना है कि कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ वीआईपी और आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसीपी दिनेश कौशिक, एसएचओ ट्रैफिक अरुण विश्नोई सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरफ से कार्यक्रम व्यवस्था की जांच की गई है।अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया है।

Also Read: वैलेंटाइन डे पर पुलिस ने जमकर फोड़े पटाखे, जाट कॉलेज रोहतक के बाहर पहली बार बना ऐसा माहौल

इन रास्तों को किया गया डायवर्ट

  • पंचकूला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दोपहर 12:00 से तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड) सांखला चौक ,वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक तक ना आए।
  • आमजन चंडीगढ़ से रामगढ़ बरवाला जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड चौक से होते हुए सिंह द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ टर्न कर रामगढ़ ,बरवाला की तरफ निकल सकते हैं।
  • जीरकपुर जाने वाले लोगों के लिए हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17- 18 चौक से सेक्टर 16- 17 चौक और सेक्टर 16-15 चौक से होते हुए सेक्टर 11-15 चौक से रैली सेक्टर 12 से जीरकपुर की तरफ जा सकते हैं।
  • पंचकूला पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सांखला चौक वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक, शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

Also Read: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में आज पंजाबी सिंगर गुरताज करेंगे परफॉर्म, कृष्णपाल गुर्जर से भी की मुलाकात

5379487