Virat Kohli ODI world record: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने एक और बड़ा मुकाम हासिल ककिया। वह वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह रही कि उन्होंने यह आंकड़ा महज 287 पारियों में छू लिया, जो सचिन तेंदुलकर (350 पारियां) और कुमार संगकारा (378 पारियां) की तुलना में काफी तेज है। इसका मतलब है कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
कोहली का वनडे क्रिकेट में दबदबा
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 50 शतक जड़ चुके हैं और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
𝐑𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐥𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬 👑
— ICC (@ICC) February 23, 2025
Virat Kohli joins Sachin Tendulkar & Kumar Sangakkara in the 14k ODI runs club 🤩 pic.twitter.com/2GmnWcZzcK
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने कोहली
कोहली ने सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 158वां कैच पकड़ा और इस मामले में भारत के सबसे सफल फिल्डर बन गए। पूरी खबर यहां पढ़ें- विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
वनडे में 14,000 रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज
बल्लेबाज | रन | पारियां |
सचिन तेंदुलकर (भारत) | 18,426 | 452 |
कुमार संगकारा (श्रीलंका) | 14,234 | 380 |
विराट कोहली (भारत) | 14,000+ | 287 |
कोहली अब संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं।
IND vs PAK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।