Logo
Panipat Murder Case: पानीपत में 28 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव नहर में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Panipat Murder Case: पानीपत में एक 28 साल के युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। परिजन का आरोप है कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की है। मृतक के भाई का आरोप है कि घटना को अंजाम देने के लिए प्रेमिका ने युवक को फोन करके घर बुला लिया था। जिसके बाद महिला के पति और रिश्तेदारों ने मिलकर युवक को बुरी तरह से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। युवक का 5 दिन बाद रोहतक की नहर से शव बरामद हुआ है। फिलहाल परिजन ने प्रेमिका सहित 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

5 दिन से लापता था युवक 

सोनीपत के खिजरपुर गांव का रहने वाले सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई का नाम संदीप है जिसकी उम्र 28 वर्षीय है। संदीप का सुताना गांव की रहने वाली महिला के साथ प्रेम संबंध था। 15 सितंबर के दिन संदीप को अन्नु (प्रेमिका) ने कॉल करके बुलाया था। उस दिन संदीप मोटरसाइकिल लेकर घर से निकल गया जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। 17 सितंबर के दिन परिजन ने संदीप की गन्नौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

नहर में पड़ा मिला शव

जिसके बाद पुलिस को संदीप की मोबाईल की लोकेशन सुताना गांव की मिली। इसके बाद  गन्नौर थाना ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करने से मना कर दिया। परिजन ने घटना की शिकायत पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी गई यहां पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। कार्रवाई के दौरान शुक्रवार 20 सितंबर की शाम को युवक का शव नहर में पड़ा मिला। शव की पहचान हाथ पर बने टैटू से हुई। संदीप के शरीर पर मारपीट के निशान भी पाए गए हैं।

Also Read: नहर में बहता मिला युवक का शव, पल्ली में बंधा हुआ था मृतक, हत्या कर फेंकने की आशंका

पुलिस जांच में जुटी 

सुभाष ने पुलिस की दी शिकायत में कहा कि 15 सितंबर को रात में जब अन्नू के घर से युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी अन्नु के घर आ गए थे। पड़ोसियों ने बताया कि संदीप घायल अवस्था में भाग रहा था। जब कारण पूछा तो अन्नु के पति सुनील ने कहा कि वो चोरी के मकसद से घर में घुसा था। इसके बाद संदीप को पकड़कर घर ले गया और फिर से मारपीट करने लगा। उसे तब तक हमला करता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

5379487