Logo
हरियाणा के पानीपत में लव मैरिज करने वाले दंपती के तीन माह के बच्चे की दूध पीते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने पड़ोसी की फोन कॉल पर पिता को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर उसे छोड़ा गया। बच्चे को दूध पिलाते वक्त कहीं आप भी तो यह गलती नहीं करती।

तीन माह के बच्चे की मौत : लव मैरिज करके घर से दूर पानीपत में आकर रह रहे एक दंपती पर मंगलवार को दुखों का पहाड़ टूट गया। उनके तीन माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस पर पुलिस ने एक पड़ोसी की सूचना पर पिता को हिरासत में ले लिया, जबकि मां अपने लाल को गोदी में लेकर रोती रही। उसने बस इतना कहा कि दूध पिलाते वक्त शायद दूध बच्चे की सांस की नली में अटक गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पिता को पुलिस ने छोड़ दिया।

यूपी में लव मैरिज के बाद पानीपत में कर रहे थे दिहाड़ी

बताया जा रहा है कि मूल रूप से यूपी के कन्नौज के रहने वाले सोहित व सोनाक्षी ने करीब डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इसके बाद वे पानीपत में आकर रहने लगे थे। यहां दिहाड़ी मजदूरी जैसे काम करके अपना परिवार चला रहे थे। करीब तीन माह पहले उनके एक बेटा हुआ, जिसका नाम कृष्णा रखा। 

पड़ोसी ने समझा-गला घोंटकर बच्चे को मारा

सोनाक्षी मंगलवार सुबह अपने बेटे कृष्णा को दूध पिला रही थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और हलचल बंद हो गई। पति ने उससे कहा कि वह तुरंत अस्पताल जाए, वह ठेकेदार से पैसे लेकर सीधा अस्पताल आएगा। सोहित तेजी से भागता हुआ घर से निकला और सोनाक्षी बाहर आकर बच्चे को गोद में लेकर रोने लगी। यह देखकर पड़ोस की एक युवती ने डायल 112 पर कॉल कर दी कि कोई युवक बच्चे को गला घोंटकर मारकर भागा है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पिता को छोड़ा

सेक्टर 13-17 थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना आई थी कि कोई छोटे बच्चे को मारकर भाग गया है। जांच करने टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने बताया कि दूध पिलाते वक्त शायद दूध बच्चे की सांस की नली में फंस गया। महिला को पोस्टमार्टम के लिए मनाया गया। रिपोर्ट आने पर पिता को छोड़ दिया गया।
 

jindal steel jindal logo
5379487