Panipat MC Election Campaign: पानीपत में नगर निगम चुनाव के लिए 9 मार्च वोटिंग है, जिसके लिए चुनाव प्रचार का दौर जारी है। हाल ही में हरियाणा के 40 निकायों में चुनाव के लिए वोटिंग हुई है। बता दें कि पानीपत नगर निगम की वोटर लिस्ट देर से जारी होने के चलते यहां पर वोटिंग में भी देरी हो रही है। ऐसे में 9 मार्च को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार का अनोखा प्रचार देखने को मिला है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
अनोखे अंदाज में वोट मांग रहा कांग्रेस पार्षद
पानीपत नगर निगम के वार्ड नंबर-10 से कांग्रेस के पार्षद उम्मीदवार गौरव शर्मा अनोखे तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दरअसल, वह अपने वार्ड में नंगे पैर जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं और साथ ही वह लोगों के सामने दंडवत प्रणाम कर रहे हैं। इस दौरान वह जनता से एक बार मौका देने की अपील कर रहे हैं। बता दें 7 मार्च को शाम 6 बजे के बाद पानीपत में चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में कांग्रेस ने भी बीजेपी के को देखते हुए चुनाव प्रचार में तेज कर दिया है। इस दौरान सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा समय जनता के साथ बिताने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी समर्थकों ने निर्दलीय उम्मीदवार को थमाया झंडा
पानीपत से एक और वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार केवल सिंह उर्फ बौना बीजेपी समर्थकों को देखकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी समर्थकों ने केवल सिंह को पार्टी का झंडा पकड़ाने को कोशिश करते हैं, जिसके चलते केवल सिंह वहां से भाग जाते हैं।
मेयर पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर
पानीपत नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा। बीजेपी ने कोमल सैनी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है, जो सीएम नायब सैनी की करीबी हैं। सीएम सैनी खुद उनका नामांकन करवाने के लिए गए थे। वहीं कांग्रेस ने उनके सामने सवित गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि बीजेपी ने काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: पानीपत निगम चुनाव में BJP का एक्शन: पार्टी के बागी नेताओं पर गिरी गाज, 5 पूर्व पार्षद समेत 8 को दिखाया बाहर का रास्ता