Panipat Municipal Corporation Election: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पानीपत नगर निगम के लिए अपने पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने नगर निगम के कुल 26 वार्डों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पांच पूर्व पार्षदों को भी मौका दिया गया है। साथ ही पार्टी ने जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट की पत्नी कुसुम भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा बीजेपी ने पहले ही पानीपत में मेयर पद के लिए कोमल सैनी के नाम का ऐलान कर दिया था। कोमल सैनी ओबीसी वर्ग से आने वाली हैं और 2018 में वार्ड-11 से पार्षद भी रह चुकी हैं। बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव के नामांकन के लिए 17 फरवरी तक का ही समय है।
इन उम्मीदवारों को फिर से मिला मौका
बीजेपी ने पानीपत नगर निगम चुनाव 2025 के लिए जारी लिस्ट में 5 पूर्व पार्षदों को जगह दी है। इस लिस्ट में वार्ड नंबर 1 से अनीता परूथी, वार्ड नंबर 3 से अनिल बजाज, वार्ड 7 नंबर से अशोक कटारिया, वार्ड नंबर 21 से संजीव दहिया और वार्ड नंबर 25 से मंजीत कौर को दोबारा से टिकट दिया गया है।
बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के खेमे में 5 लोगों को पार्षद की टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 1 से अनीता परूथी, वार्ड नंबर 2 से मंत्री के पीए अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा, वार्ड नंबर 4 पंकज खुसरिजा, वार्ड नंबर 6 से कोमल पांचाल व वार्ड नंबर 25 से मंजीत कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री @MohanLal_Badoli जी से विचार विमर्श कर प्रदेश चुनाव समिति ने हरियाणा में होने वाले पानीपत नगर निगम चुनाव 2025 के लिए वार्ड पार्षद प्रत्याशी हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/wb3HfmYJzO
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) February 16, 2025
कोमल सैनी को क्यों मिला मेयर का टिकट?
पानीपत से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी ओबीसी वर्ग से आती है। बता दें कि कोमल सैनी बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं। इसके अलावा उनके ससुर राजकुमार सैनी भी पार्षद रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, कोमल सैनी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के पारिवारिक संबंध भी हैं। मेयर पद का टिकट मिलते ही कोमल के सैनी कॉलोनी स्थित आवास पर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बधाई देने पहुंचने लगे।
पार्टी से टिकट मिलने पर कोमल सैनी ने कहा कि लोगों के समर्थन से पता चलता है कि बीजेपी एक साधारण कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी देती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है, उसी तरह वह भी लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए काम करेगी। इसके अलावा कोमल सैनी ने कहा कि जिस तरह उन्होंने वार्ड-11 में काम कराया है। उसी तरह अब पानीपत नगर निगम में भी तेज गति से विकास का काम करेंगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी ने गुरुग्राम फरीदाबाद समेत इन जिलों में बदले उम्मीदवार, बगावत रोकने का फॉर्मूला तैयार