Panipat Road Accident: पानीपत के सेक्टर-25 स्थित इंडो फार्म वाली गली में आज 15 फरवरी शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। 2 साल की मासूम बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे के वक्त बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कार ड्राइवर बच्ची और उसकी मां को अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामला बढ़ता हुआ देखकर चालक कार को अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मृत बच्ची के पिता ने क्या बताया ?
मृत बच्ची की पहचान 2 वर्षीय मीरब के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में मृत बच्ची के पिता सकील ने बताया कि चालक अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता है। बच्ची के पिता का कहना है कि ड्राइवर क्षेत्र की एक फैक्ट्री का मालिक है। आरोपी चालक ने पहले भी एक पड़ोसी के बच्चे को टक्कर मारी थी, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया था। चालक को सजा देने के बजाय पुलिस और फैक्ट्री मालिक ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की थी। सकील ने यह भी बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी उस दौरान रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया।
Also Read: गुरुग्राम में दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस का सायरन लगाकर चला रहा था थार, कटा भारी भरकम चालान
चालक ने खुद पर लगे आरोपों को बताया झूठ
बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत के बाद, कार का ड्राइवर चांदनी बाग थाने में पहुंचा और पुलिस को घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि 'गाड़ी की स्पीड बहुत कम थी और गली ऐसी है, जहां स्पीड में गाड़ी चलाना संभव नहीं है। हादसे के समय बच्ची अचानक गाड़ी के नीचे आ गई।' ड्राइवर ने मृत बच्ची के पिता के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उसने नवंबर में भी एक बच्चे को टक्कर मारी थी, लेकिन ब्रेक मारने के कारण वह घायल नहीं हुआ था।' फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग