Panipat News: पानीपत में पुलिस ने एक युवक को अवैध देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, चोरी, के मामले में करीब 6 मामले दर्ज हैं। हरियाणा के करनाल में भी आरोपी के खिलाफ करनाल में रंगदारी का एक मामला भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाशी में जुटी हुई है।
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?
आरोपी की पहचान पिंकू पाल के रूप में हुई है। शनिवार को एंटी व्हीकल थेप्ट टीम गश्त पर थी । जब वह सेक्टर 17 में हेलीपेड के पास पहुंचे। उस दौरान बरसत रोड की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जब युवक ने पुलिस टीम को देखा, वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिस्टल को खोलकर जांच की गई, तो वह लोडेड पाई गई।
कोर्ट में हुई पेशी
जिसके पुलिस ने एक जिंदा कारतूस निकालकर उसे अनलोड कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कई लोगों से रंजिशें चल रही हैं। आरोपी ने यह भी बताया कि वह ढाई माह पहले ही बेल पर जेल से बाहर आया था। आरोपी ने एक युवक से 7,000 रुपए में यह देसी पिस्टल और कारतूस खरीदी थी। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।