Logo
हरियाणा में गन कल्चर पर पुलिस का शिकंजा लगातार कस रहा है। गन कल्चर वाले हरियाणवी गानों पर बैन के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों को लहराने वाले पर भी गाज गिराई है। सोशल मीडिया से ढूंढकर पुलिस उसे गांव से पकड़कर लाई। अब सोशल मीडिया पर आकर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले सावधान हो जाएं।

हरियाणा में गन कल्चर पर शिकंजा :  रेवाड़ी के गोकलगढ़ के एक युवक ने तीन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। सीआईए कोसली ने वीडियो देखने के बाद आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य हथियारों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस को देखकर घर में खुद को किया बंद, जुटे ग्रामीण

सीआईए कोसली को एक वीडियो मिला था, जिसमें युवक तीन हथियारों को लहराता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो मिलने के बाद सीआईए ने उसकी पहचान कराई तो वह गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया निकला। पहचान करने के बाद सीआईए टीम गोकलगढ़ गांव पहुंच गई। गांव के जोहड़ के पास खड़ा आदित्य पुलिस को देखकर भागते हुए अपने घर में घुस गया। उसने अंदर से घर को गेट बंद कर लिया। इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और ऊहापोह की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में सीआईए ने गेट खोलकर आदित्य को काबू कर लिया।

मंदिर की दीवार के पास छिपाया देसी कट्टा

सीआईए की टीम उसे अपने साथ जाटूसाना ले गई। वहां सख्ती से पूछताछ करने पर आदित्य ने बताया कि जिस समय वह पुलिस को देखकर भाग रहा था, उस समय उसके पास देशी कट्टा था। उसने देशी कट्टा गांव के मंदिर की दीवार के पास छुपाया है। सीआईए की टीम ने उसकी निशानदेही पर देशी कट्टा बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ सदर थाने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।

साइबर सेल की नजर सोशल मीडिया पर

एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग करती है। जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर भय पैदा करने का प्रयास करता है, पुलिस उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेती है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में गन कल्चर सॉन्ग विवाद : क्या गायक मासूम शर्मा हरियाणा छोड़कर विदेश जाएंगे? विवाद पर कही बड़ी बात

5379487