Logo
Gurnam Singh Chadhuni: गुरनाम सिंह चढूनी किसानों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में दक्षिणी हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन को किसानों के साथ जोड़ने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Gurnam Singh Chadhuni: दक्षिणी हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट को मजबूती देने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी ने रेवाड़ी में बैठक बुलाई है। बैठक 20 मार्च को रेवाड़ी की अनाजमंडी स्थित किसान भवन में होगी। बैठक में दक्षिणी हरियाणा के पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य संगठनों से भी तालमेल बेहतर करने पर भी मंथन किया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरनाम सिंह चढूनी का मानना है कि हरियाणा के किसानों का किसान संगठनों से तालमेल बेहतर होना चाहिए। विशेषकर दक्षिण हरियाणा के किसानों को किसान संगठनों से जोड़ने के लिए अथक प्रयासों की जरूरत है। यहां के किसानों में किसी भी किसान संगठन की खास पैठ नहीं है। इसके चलते रेवाड़ी में 10 मार्च को बैठक बुलाई गई है, जिसमें संगठन को मजबूत करने और किसानों को संगठन से जोड़ने की योजना पर चर्चा की जाएगी। किसान नेता का कहना है कि दक्षिण हरियाणा के किसान भी एकजुट होंगे तो उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

आंदेलन में नहीं देते खास सहयोग

दक्षिणी हरियाणा के किसानों का 3 कृषि बिल के खिलाफ चलाए गए आंदोलन में भी योगदान कुछ खास नहीं था। शाहजहापुर बॉर्डर पर पूरी तरह से किसान रास्ता रोक नहीं पाए थे। कुछ दिन तक यहां सड़क पर एक तरफ किसानों का धरना चलता रहा। ऐसे में  किसान संगठनों के लिए यह सोचने का विषय है कि आखिर यहां के किसान क्यों किसी आंदोलन में सक्रिय नहीं होते हैं। इसे लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।

Also Read: साय सरकार दे रही खेती को प्रोत्साहन, फूलों की खेती किसानों को बना रही सफल व्यवसायी, लाखों रुपये कमा रहे किसान 

रेवाड़ी में तीन बार हुई ओलावृष्टि

रेवाड़ी में एक महीने के भीतर 3 बार ओलावृष्टि हो चुकी है। प्रदेश सरकार की ओर से खेतों और फसलों का सर्वेक्षण भी हो चुका है। लेकिन किसान प्रशासन की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं। बैठक में किसान 20 मार्च को गुरनाम सिंह चढूनी के सामने इसे लेकर भी मुद्दा उठा सकते हैं।  उसके बाद प्रशासन व प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देकर आंदोलन की घोषणा हो सकती है।

Also Read: किसान अंबाला-हिसार नेशल हाईवे पर देंगे धरना, BKU अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बताई वजह

jindal steel jindal logo
5379487