Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू किया। आरोपियों को छुड़वाने थाने पहुंचे युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने थाने में एसपीओ पर हमला करते हुए वर्दी फाड़ दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

रेवाड़ी: नौकरी का झांसा देकर भिवानी की एक महिला के साथ मॉडल टाउन एरिया में बीयर पिलाकर गैंगरेप करने के तीन आरोपियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जब उनके गांवों से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मॉडल टाउन थाने पहुंच रही थी, तब गांव में विरोध कर चुके तीन युवक पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपियों को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गए। आरोपियों ने एक एसपीओ के साथ मारपीट करते हुए थाने के एमएचसी की वर्दी तक फाड़ दी। आरोपियों को लॉकअप में डालने तक छुड़वाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

होटल में दिया वारदात को अंजाम

भिवानी जिले की एक महिला ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को आठ नवंबर को दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। उसकी पहचान मोबाइल चेट के जरिए मुकेश नाम के युवक से हुई। मुकेशन ने 23 अक्टूबर को उसे नौकरी दिलाने के बहाने रेवाड़ी बुलाया। वह रेवाड़ी आई तो मुकेश उसे किसी होटल में ले गया। इसी दौरान मुकेश का एक साथी भी होटल में आ गया। उसे जबरन बीयर पिलाने के बाद गैंगरेप किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में राजस्थान के जिला खैरथल के गांव मेवली निवासी मुकेश व गांव जालाका निवासी जितेन्द्र व गांव जाटूवास निवासी योगेश को गिरफ्तार कर लिया।

योगेश की गिरफ्तारी के बाद बवाल

पुलिस ने इस मामले में जाटूवास निवासी योगेश को गैंगरेप के दोनों आरोपियों को बाइक देकर उनकी मदद करने के आरोप में जाटूवास जाकर गिरफ्तार किया, तो गांव के तीन युवकों ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया। जाटूवास निवासी अंकित, अमित और सन्नी ने गांव में योगेश की गिरफ्तारी का विरोध करने के बाद पुलिस की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार युवकों ने रास्ते में आरोपियों को छुड़वाने के लिए गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने थाने आकर ही गाड़ी रोकी।

थाने में जमकर किया तीनों ने हंगामा

पुलिस के अनुसार गैंगरेप के आरोपियों को छुड़वाने के लिए तीनों ने थाने में एक एसपीओ मुकेश के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। एमएचसी जब गैंगरेप के आरोपियों को हवालात में बंद करा रहा था, तो उसके साथ भी हाथापाई की गई, जिससे उसकी वर्दी फट गई। पुलिस ने तीनों को काबू करते हुए हवालात में डाल दिया। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एसपीओ को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

5379487