Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में रंजिश के चलते बाइक सवार 3 युवकों ने घर के बाहर बैठे दो युवकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक युवक के पैर में तीन गोली तो दूसरे की पीठ में एक गोली लगी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रेवाड़ी: गोकलगढ़ गांव में वीरवार सुबह रंजिश के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने घर के बाहर बैठे दो युवकों पर गोलियां चला दी, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। हमले में एक युवक को पैर में तीन गोलियां लगीं, जबकि दूसरे की पीठ में एक गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां से एक को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

घर के बाहर बैठे थे युवक

सुबह के समय यशपाल अपने घर के बाहर धीरज के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक वहां आए। यशपाल ने बताया कि एक युवक ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। अन्य दो युवकों को वह नहीं जानता। युवकों ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। यशपाल को जांघ में तीन गोलियां लगी, जबकि धीरज को पीठ में गोली लगी है। फायरिंग के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों में गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां से धीरज को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार दोनों युवकों की गांव के ही डॉक्टर नामक युवक के साथ रंजिश चल रही है। आशंका जताई है कि हमले के पीछे उसी का हाथ है।

नाकेबंदी के बावजूद हमलावर फरार

युवकों को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए हमलावरों को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

मर्डर केस में जमानत पर आया यशपाल

घायल युवक यशपाल ने पुलिस को बताया कि वह 2021 में गांव में हुए मर्डर केस में जेल में बंद था। करीब ढाई माह पहले ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की नीयत से गांव के ही महेश और अनुज ने उस पर फायरिंग कराई है। उसने और उसके साथी धीरज ने भागकर जान बचाई। भीड़ एकत्रित होने के बाद गोली चलाने वाले फरार हो गए। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487