Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में मकान की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेज सत्यापित करने के आरोप में कोसली पुलिस ने पब्लिक नोटरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Rewari: मकान की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेज सत्यापित करने के आरोप में कोसली पुलिस ने पब्लिक नोटरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपी ने मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई को सामने लाया जा सके।

मकान का 15 लाख में तय हुआ था सौदा

कोसली पुलिस को दर्ज शिकायत में भाकली निवासी अश्वनी ने आरोप लगाया कि उसने कोसली रेलवे स्टेशन निवासी रामकुमार से उसका मकान खरीने के लिए एग्रीमेंट किया था। मकान देखने के बाद 15 लाख रुपए में सौदा फाइनल हो गया था। मकान पर लोन होने के कारण उसने एग्रीमेंट के समय रामकुमार को 2 लाख रुपए नकद और 12 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर से दिए थे। उसने आरोप लगाया कि रामकुमार ने बाद में यह मकान किसी और को बेच दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की तो मामला कुछ अलग ही पाया गया। पुलिस जांच में पाया कि परिवादी की ओर से प्रस्तुत किए दस्तावेज पर उसके हस्ताक्षर नहीं हैं।

दर्शाई गति तिथि पर नहीं गए थे कोर्ट

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि जिस तिथि में दस्तावेज तैयार किए गए, उस तिथि में परिवादी व उत्तरवादी झज्जर कोर्ट में गए ही नहीं थे। पब्लिक नोटरी संदीप ने जो दस्तावेज सत्यापित किए हैं, उनके बीच में लाइनें खाली छोड़ी हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने संदीप को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

5379487