रेवाड़ी: बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-बठिण्डा रेलखंड के मध्य मनकासर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसवाएं प्रभावित रहेंगी। गाड़ी संख्या 09749 सूरतगढ़-बठिण्डा रेलसेवा 26 अगसत से 1 सितंबर व 4 सितंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ़ रेलसेवा 26 अगस्त से 1 सितंबर व 4 सितंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04771 बठिण्डा-अनूपगढ़ रेलसेवा 4 व 5 सितंबर को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़-बठिण्डा रेलसेवा 4 व 5 सितंबर को रद रहेगी।
यह ट्रेने रहेगी आंशिक रद
गाड़ी संख्या 14721 जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जोधपुर से प्रस्थान करके हनुमानगढ़ तक संचालित होगी। यह रेलसेवा हनुमानगढ़-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04771 बठिण्डा-अनूपगढ़ रेलसेवा दिनांक 26 अगस्त से 1 सितंबर तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04704 जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जयपुर से प्रस्थान करके बठिण्डा तक संचालित होगी। यह रेलसेवा हनुमानगढ़-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04703 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 26 अगस्त से 1 सितंबर तक बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ़ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बठिण्डा-हनुमानगढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी।
इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त से 1 सितंबर तक भगत की कोठी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जम्मूतवी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस रेलसेवा 25 अगस्त को भावनगर टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढु-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
इन गाड़ियों का भी रहेगा मार्ग परिवर्तित
गाड़ी संख्या 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 26 अगस्त को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12439 नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन 25 अगस्त को नान्देड से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12440 श्रीगंगानगर-नान्देड एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस ट्रेन 27 अगस्त को रामेश्वरम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।
इन ट्रेनों का भी रूट बदला
गाड़ी संख्या 20489 फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस रेलसेवा 31 अगस्त को फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05919 न्यू तिनसुखिया-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त को न्यू तिनसुखिया से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 05920 भगत की कोठी-न्यू तिनसुखिया स्पेशल रेलसेवा 30 अगस्त को भगत की कोठी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर-बठिण्डा होकर संचालित होगी।