Logo
Rewari Bank Robbery Gang: रेवाड़ी में CIA की टीम ने बैंक में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। CIA ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Rewari Bank Robbery Gang: CIA ने पिछले 28 दिसंबर की रात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कोसली शाखा में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईए कोसली ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरोह का सरगना हिस्ट्रीशीटर है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।

क्या है पूरा मामला ?

बैंक शाखा के बाहर खिलोनों की दुकान चलाने वाले संजीत कुमार ने 29 दिसंबर को सुबह के समय शाखा प्रबंधक सीताराम मीना को फोन पर बताया था कि बैंक परिसर के बगल की खिड़की टूटी हुई है। सूचना मिलने के बाद बैंक प्रबंधक पुलिस को फोन करते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए। बैंक के उच्चाधिकारियों को वारदात की सूचना दी गई। जिसके बाद बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस की मौजूदगी में बैंक का मेन गेठ खोलकर बैंक स्टाफ व पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे, तो पाया कि स्ट्रांग रूम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था। गन बॉक्स भी गैस कटर से काटा हुआ था। स्ट्रांग रूम में चोरी कामयाब नहीं हुई थी, जबकि स्ट्रांग रूम का लॉक क्षतिग्रस्त हो गया। चोर बैंक परिसर से तीन लेजर प्रिंटर, चार बैट्री व एक डीवीआर चोरी कर ले गए थे। मैनेजर की शिकायत पर कोसली थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया था।

सीआईए को सौंपी गई थी जांच

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले की जांच सीआईए कोसली को सौंपी थी। सीआईए ने जांच करते हुए यूपी के जिला हाथरस के हसायन निवासी राज रोशन उर्फ कृष्णा, सोनू, बरीगमा निवासी सन्नी कुमार व यूपी के ही शहबाजपुर निवासी जितेंद्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। सीआईए ने आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।

Also Read: एनिमल हाउस में हो रही थी चोरी, चूहों ने पकड़वाया, जानिये कैसे?

सोनू के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक आरोपी सोनू के खिलाफ यूपी के हसायन पुलिस स्टेशन में ही लगभग एक दर्जन चोरी के केस दर्ज हैं। इस मामले में काबू किए गए चार आरोपियों में से दो नए हैं, जबकि दो कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। प्रदेश में चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में रिमांड पर पूछताछ के दौरान पता लगाया जाएगा।

Also Read: गुरुग्राम में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, चोरी के कैंटर से गाय तस्करी करने जा रहे थे आरोपी, 3 लोगों को किया काबू 

5379487