Logo
रेवाड़ी के बावल में ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली है। इस फायरिंग में दो लोग भी घायल हुए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rewari News: बावल के नून करण गेट के पास एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार सुबह बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिए। इस फायरिंग में दुकान पर बैठे दो युवकों को गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग साढ़े 11 बजे की है। यहां कोमल ज्वेलर्स पर बदमाशों ने फायरिंग कर लाखों की लूट को अंजाम दिया है। जिस समय बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उस समय दुकान मालिक प्रीतम, उसका बेटा हितेष, जितेंद्र और हरिओम सोनी मौजूद थे। इसी दौरान हाथों में रिवाल्वर लिए तीन बदमाश दुकान में घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने दुकान का गेट अंदर से बंद कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली हितेंद्र और जितेंद्र के पैरों में जा लगी। हरिओम सोनी के पैर में भी गोली का छर्रा लगा। इसके बाद बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने के हार, चांदी की मूर्तियां और तिजोरी से नकदी निकाल ली। इसके बाद दुकान के बाहर भी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

इसके बाद हितेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ लाजपत और डीएसपी सुरेंद्र श्योराण मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया।

बाजार में दहशत का माहौल बना

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भी वहां पहुंच गए। लेकिन, बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भागने में फरार हो गए। घटना के बाद बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। दुकानदार अभी सामान संभालते हुए यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि बदमाश उसका कितना सामान और नकदी लूटकर ले गए हैं।

प्रीतम के भतीजे हरिओम सोनी ने बताया कि दुकान में सोने के हार के ही 10 से 15 पीस रखे हुए थे, जिन्हें लुटेरे ले गए। साथ ही उन्होंने तिजोरी से रकम भी निकाल ली, हालांकि, अभी यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि कितनी रकम लूटी गई है।

Also Read:  गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया, पुलिस पहुंची तो बोला- सॉरी सर

सीआईए ने भी संभाला मोर्चा

एसपी गौरव राजपुरोहित ने लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच की गई है। सीआईए की टीमों को भी बदमाशों को पकड़ने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीमें बदमाशों को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने में लगी हुई थीं।

haryan Govt ad mp Ad jindal steel jindal logo
5379487