सोशल मीडिया से पकड़ा चोर : सोशल साइट्स पर एक युवक जहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में फंस गया तो एक महिला चोरी किए गए आभूषणों के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद फंस गई। रेवाड़ी पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
मकान खाली करके गया किराएदार साथ में जेवर भी चुरा ले गया
सरस्वती विहार कॉलोनी में गत वर्ष जनवरी माह में यूपी के छापर निवासी नितीश तिवारी मनोज के मकान में किराए पर रहने के लिए अपनी पत्नी के साथ आया था। पुलिस शिकायत में मनोज ने बताया कि गत वर्ष नवंबर माह में दोनों मकान खाली करके चले गए थे। उनके जाने के बाद पता चला कि मनोज के मकान से लाखों रुपये के जेवरात व 45 हजार रुपये गायब हैं। मनोज के अनुसार नितीश की पत्नी बाद में सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वही जेवर पहने हुए नजर आई, जो उसके मकान से चोरी हुए थे। तिवारी फरवरी माह में फिर से उसके मकान में किराए पर रहने के लिए आ गया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
नाम बच्ची और काम बदमाशों वाले
पुलिस विभाग की साइबर सेल ने सोशल साइट्स का अवलोकन करते हुए पाया कि बच्ची धारूहेड़ा नाम से इंस्टाग्राम पर बने अकाउंट में युवक विभिन्न हथियारों के साथ फोटो व रील पोस्ट कर चुका है। साइबर सेल ने धारूहेड़ा निवासी बच्ची के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की तो इससे एक मोबाइल फोन नंबर मिला। पुलिस ने अकाउंट पर मिली आपत्तिजनक सामग्री को सेव करने के साथ ही मोबाइल नंबर का पता लगाया। यह नंबर धारूहेड़ा के रामजस नगर निवासी शिवम का निकला। साइबर सेल ने धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आर्म्स व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।