Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन नेपाली युवकों ने अपने देवता को खुश करने के लिए एक कुत्ते की गर्दन काटकर बलि दे दी।

हरियाणा के रेवाड़ी में तीन लोगों ने भेट चढ़ाने के लिए एक कुत्ते की गर्दन काट दी। आरोप है कि जब लोगों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने इंसान काटने की भी धमकी दे दी। हालांकि, पुलिस ने गोरक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना धारूहेड़ा की है। राजपाल कस्बे के आजाद नगर में रहता है और जेके ट्रेडर्स कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड लगा हुआ है। इसी कंपनी में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले करन कुमाल, राहुल और लीलाराम भी काम करते हैं। पुलिस शिकायत में राजपाल ने बताया कि 9 जनवरी की रात वह ड्यूटी पर तैनात था। उसके सामने ही नेपाली युवक एक कुत्ते को पीपल के पेड़ के पास लेकर आए। उन्होंने धारदार हथियार से कुत्ते की गर्दन अलग कर दी। सरेआम कुत्ते की गर्दन कटती हुई देखकर उसने तीनों युवकों से विरोध जताया।

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

राजपाल ने आरोप लगाया कि तीनों ने उसे बताया कि वह अपने देवता को खुश करने के लिए पशु की बलि देते हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो इंसान की गर्दन भी वैसे ही काट देते हैं, जैसे उन्होंने कुत्ते की गर्दन काटी है। पुलिस ने राजपाल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

घटना देखकर दहशत में आया गार्ड
गार्ड राजपाल ने बताया कि वह सरेआम कुत्ते की गर्दन काटते हुए देखकर बुरी तरह दहशत में आ गया। उसने घर आकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसके परिजनों ने गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के सदस्य उसके पास आ गए। उसे थाने ले जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी करन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- क्शन मोड में नजर आईं विनेश फोगाट: जुलाना में रुकवाया नाले का काम, बोलीं- घटिया सामग्री मत लगाओ, अधिकारी से तुरंत की बात

5379487