Firing in Rohtak: रोहतक में एक छात्र ने आज यानी  24 दिसंबर मंगलवार को खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि अब तक घटना की पीछे की वजह का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिर में मारी गोली 

जानकारी के मुताबिक, छात्र की पहचान सोनीपत के रहने वाले 25 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है। सुमित रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पढ़ता है। सुमित MDU से बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहा है।

जांच में सामने आया है कि MDU के हिस्ट्री  डिपार्टमेंट में परीक्षा देने आया था। उस दौरान उसने शूटिंग रेंज में इस्तेमाल होने वाली पिस्टल से खुद को सिर में गोली मार ली। जिसके बाद छात्र को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि छात्र की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

Also Read: फतेहाबाद का बड़ोपल गांव गोलियों की आवाज से दहला, मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी घायल

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बारे में पता लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस  पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया है। पुलिस का कहना है कि छात्र के परिजन को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है। 

Also Read: चंड़ीगढ़ में फायरिंग, पुरानी रंजिश में दो युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार