Logo
Rohtak Murder Case: रोहतक में एक 22 साल के युवक की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Rohtak Murder Case: रोहतक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव आज यानी 16 दिसंबर सोमवार को लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। मौके पर गांव वालो की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या के पीछे की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छाती और गर्दन पर चाकू के निशान

मृतक की पहचान 22 वर्षीय निहाल सिंह के रूप में हुई है। निहाल घर का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि निहाल सिंह 15 दिसंबर रविवार को शाम 6 बजे घर से कहीं चला गया था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन यानी 16 दिसंबर को निहाल सिंह की लाश खून से लथपथ अवस्था में मिली है। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। युवक की गर्दन और छाती पर चाकू के निशान भी पाए गए हैं।

Also Read: सोनीपत में पूर्व दामाद ने की थी सास की हत्या, सिर काटकर अपने साथ ले गया था आरोपी

क्या बोले परिजन ?

काहनौर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का कहना है कि परिजन से पूछताछ करने पर कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के ताऊ की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। आज निहाल के ताऊ की तेरहवीं थी। लेकिन तेरहवीं वाले दिन निहाल सिंह का शव बरामद हुआ है। निहाल सिंह की हत्या से परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है। फिलहाल परिजन के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। 

Also Read: गुरुग्राम में दोस्त की हत्या, दो युवकों ने कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को पूछताछ में बताई ये वजह

5379487