Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक में एक फाइबर शीट व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने पहले व्यापारी को मैसेज किया और उसके बाद कॉल कर धमकी दी है। फिलहाल, पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है, जिससे ये फोन आया था।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला रेलवे स्टेशन के पास अप्रोच रोड का है। यहां कारोबारी महेश गोयल की फाइबर शीट की दुकान है। महेश गोयल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने उनके बेटे तरुण गोयल के व्हाट्सएप नंबर पर पहले मैसेज भेजा था और फिर कॉल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मैसेज पढ़ने के बाद उनका परिवार घबरा गया है।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी दी है और कहा कि अगर 10 लाख नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं रंगदारी मांगने की इस घटना से बाजार के सभी व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।
क्या बोली पुलिस
सिटी थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिस नंबर से धमकी मिली है। उसकी जांच की जा रही है, इस मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Couple Suicide: पति-पत्नी ने अलग-अलग कमरे में जाकर लगाई फांसी, 11 पन्नों के सुसाइड नोट में सामने आई वजह