Logo
हरियाणा के रोहतक में लव जेहाद जैसा मामला सामने आ रहा है। देश के कई हिस्सों में लव जेहाद के मामलों में सूटकेस में युवती के शव मिले हैं। सांपला बस स्टैंड के पास भी एक युवती का शव सूटकेस में बंद मिला है। हालांकि अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन इलाके में लव जेहाद की ही चर्चा रही। मामले की जांच के बाद ही सामने आएगा कि यह मामला लव जेहाद का है या कुछ और।

रोहतक में युवती की हत्या : हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड के पास एक लावारिस सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। मृतका की शिनाख्त न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है। मामला दिल्ली से जुड़ा हो सकता है और लव जेहाद से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। 

20-22 साल लग रही है युवती की उम्र

सुबह करीब 11 बजे बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में पड़े एक सूटकेस को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सांपला चौकी इंचार्ज नरेंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जब सूटकेस खोला गया तो उसमें 20-22 साल की युवती का शव मिला। प्रारंभिक जांच में युवती की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

शिनाख्त के प्रयास जारी

सांपला थाना इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए पीजीआई डेड हाउस में रखा गया है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लापता युवतियों के रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके।

इलाके में दहशत, पुलिस ने लोगों से की अपील

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग: स्कॉर्पियों में सवार बदमाशों ने पेशी पर आए युवक पर चलाई गोलियां, वकीलों में दहशत

jindal steel jindal logo
5379487