PM Modi Meet Bhupender Hooda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तरफ वीडियो में रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी की यह मुलाकात बीजेपी नेता सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन दौरान हुई है।
अरे छोटे हुड्डा भी यहीं पर हैं- पीएम मोदी
सुनील जाखड़ के पोते की शादी का रिसेप्शन 5 फरवरी को दिल्ली में हुआ था। रिसेप्शन में मोदी के अलावा अमित शाह भी शामिल हुए थे। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र हुड्डा एक-दूसरे से हालचाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हुड्डा साहब कहां हैं आजकल, कभी भी मिलने आइए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ा आगे बढ़कर सामने खड़े सांसद दीपेंद्र हुड्डा को देखकर कहते हैं कि अरे छोटे हुड्डा भी यहीं पर हैं।
कुछ बातचीत के बाद पीएम आगे निकल जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद BJP कार्यालय का बताकर गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।
Also Read: विदेश भेजने वाले एजेंटों पर दर्ज हो केस, हरियाणा मंत्री अनिल विज ने की मांग, बोले- जब मैं गृहमंत्री था तो...
बीजेपी के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई- कुमारी शैलजा
भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की पीएम मोदी के साथ मुलाकात वाली वीडियो पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कुमारी शैलजा का कहना है कि बीजेपी के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में लगी हुई है। कांग्रेस की तरफ से जिला वाइज इन चार्ज भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
Also Read: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हरियाणा सरकार करेगी पीनल रेंट की कार्रवाई, जानें पूरा मामला