AUS vs SA, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। लेकिन इसे लेकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को पूरी तरह से कवर क्यों नहीं किया गया?
दरअसल, मंगलवार (25 फरवरी) को पाकिस्तान के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका और मैच को रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
PCB पर भड़के मोहम्मद कैफ
कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी ग्राउंड पूरी तरह कवर नहीं है। इतना महत्वपूर्ण मैच ( साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया) की भेंट चढ़ गया। क्योंकि किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। क्या मेजबानों (पाकिस्तान) द्वारा ICC का पैसा सही तरीके से इस्तेमाल किया गया?"
It's a shame that the Rawalpindi ground isn't fully covered. Such an important match - SA vs Aus - might go down the drain because no one addressed this issue. Was the ICC money utilised wisely by hosts? pic.twitter.com/nPwthd1fji
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 25, 2025
कैफ का यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधता है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए लंबा संघर्ष किया था। टूर्नामेंट से पहले PCB ने कई स्टेडियमों का नवीनीकरण किया, लेकिन इस घटना के बाद सवाल उठने लगे कि क्या ये तैयारियां पर्याप्त थीं?
बारिश के चलते अगर ग्राउंड पूरी तरह कवर होता, तो मैच को बचाया जा सकता था। लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते इतना अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे फैंस निराश हुए।
पहली बार आमने-सामने आने वाले थे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रिका
इस बात की भी चर्चा हो रही थी कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार आमने-सामने आने वाले थे। लेकिन बारिश की वजह से यह ऐतिहासिक मुकाबला नहीं हो सका, जिससे दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई।
ऑस्ट्रेलिया अब 28 फरवरी को अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका 1 मार्च को अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड से खेलेगा।