Rohtak Firing Case: रोहतक से फायरिंग का मामला सामने आया है। बीती रात यानी 3 फरवरी सोमवार कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के वक्त युवक घर के बाहर खड़ा था। उस दौरान वहां पर 4 से 5 अज्ञात हमलावर आ गए और युवक को लाठी डंडो से पीट दिया। हमलावरों ने हत्या करने के इरादे से  तीन गोलियां भी चलाईं और मौके से भाग गए। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

स्कॉर्पियो में सवार थे हमलावर 

पीड़ित युवक की पहचान सांपला के रहने वाले सुनील उर्फ ​​भोपा के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुनील ने बताया कि वह बीती रात 10 बजे घर के बाहर खड़ा हुआ था। उस दौरान वहां पर स्कॉर्पियो में सवार होकर  4 से 5 युवक आ गए। उन्होंने सुनील पर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने हत्या करने के इरादे से युवक पर फायरिंग भी की, लेकिन गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Also Read: हरियाणा में पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को मार गिराया, तीन पुलिसकर्मियों को भी लगी गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे

पुलिस जांच में जुटी

 मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से गोली का एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र का कहना है कि हमले वक्त सभी आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। फिलहाल पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है। युवक का पीजीआई ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

Also Read: बर्थडे पार्टी में आए तीन लोगों की हत्या, दो युवक समेत एक युवती की मौत, पुलिस को गैंगवार का शक