Logo
रोहतक में समाधान शिविर के दौरान शिकायत लेकर आई छोटी बच्ची व उसकी दादी की बात सुनकर सभी भावुक हो गए। माता-पिता के देहांत के बाद बच्ची के सामने पढ़ाई का भी संकट खड़ा हो गया था।

रोहतक। हरियाणा सरकार द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में उस समय सब भावुक हो गए जब एक बच्ची अपनी लाचार दादी के साथ आई। बच्ची ने एसडीएम से गुहार लगाई कि उसके माता-पिता नहीं हैं। इस वजह से उनका गुजारा नहीं चल रहा। वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके पास फीस भरने और कॉपी-किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। इस पर एसडीएम ने रेडक्रॉस सचिव को तुरंत मदद के आदेश दिए। जिस पर उनकी मदद की गई और फीस भरने का आश्वासन दिया गया। 

आठवीं कक्षा में पढ़ती है संजू

समाधान शिविर के दौरान गौड कॉलेज निवासी एक बुजुर्ग महिला अपनी पौत्री के साथ एसडीएम के सामने परिवार को सहायता प्रदान करने का आवेदन लेकर पहुंची। चलने-फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग महिला के साथ आई उसकी पौत्री संजू ने एसडीएम को बताया कि उसके दो भाई-बहन हैं। उनके माता-पिता का काफी साल पहले देहांत हो चुका है। अब वे अनाथ हैं, उनके परिवार में उनके बूढ़े दादा-दादी हैं, जो लाचार हैं। पेंशन के अलावा उनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। इससे न तो उनकी पढ़ाई हो रही है और न ही परिवार सही ढंग से चल रहा है। संजू ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह भी दूसरे बच्चों की तरह आगे पढ़कर कामयाब होना चाहती हैं, लेकिन उसके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं।

एसडीएम ने रेडक्रॉस से राशन भी दिलवाया

एसडीएम आशीष कुमार ने उसी समय रेडक्रॉस सचिव को इस परिवार के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने और संजू तथा उसके भाई-बहन के लिए स्कूल ड्रेस, पुस्तकों व फीस आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। बुजुर्ग महिला अपनी पौत्री संजू के साथ रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के पास पहुंची। रेडक्रॉस सचिव ने उसी समय बुजुर्ग महिला को घर का राशन उपलब्ध करवाया और छात्रा संजू को आश्वस्त किया कि फीस या पुस्तकों आदि के खर्च के अभाव में उनको पढ़ाई से महरूम नहीं होने दिया जाएगा। उनको हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

गोशाला के हालात सुधारने की भी गुहार

समाधान शिविर के दौरान गो सेवकों ने एसडीएम आशीष कुमार को बताया कि वैश्य कॉलेज के पास गोशाला की हालत दयनीय है। यहां पर गायों का उचित ढंग से रखरखाव नहीं हो रहा। चारे का भी पर्याप्त प्रबंध नहीं है। इस पर एसडीएम ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि इस गोशाला के साथ-साथ शहर की अन्य सभी गोशालाओं का दौरा कर निरीक्षण किया जाए। गायों का टीकाकरण करें ताकि वे किसी भी प्रकार की बीमारी से बची रहें। इसके साथ ही उन्होंने गोशाला में लाई जाने वाली बेसहारा गायों की टैगिंग करने और गायों के लिए पर्याप्त चारे व पानी का प्रबंध करने के निर्देश दिए।

5379487