Logo
हरियाणा में रोहतक में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस ने शादी समारोह के दौरान फाइनेंसर की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल, पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुए है। जिसके चलते उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

Rohtak Police Encounter: हरियणा के रोहतक में सोमवार सुबह पुलिस और हिमांशु भाऊ गैंग (Himanshu Bhau Gang) के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन पुलिसवालों को भी गोली लगी। हालांकि, उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। इससे उनकी जान बच गई। 

दरअसल, 6 दिसंबर को झज्जर के डीघल गांव के रहने वाले फाइनेंसर मंजीत का एक शादी शादी में मर्डर कर दिया गया था। वह रोहतक के किलोई गांव में बारात में आया हुआ था। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बारातियों पर फायरिंग की थी और खाना खाने के लिए टेबल पर बैठे मंजीत को 8 गोलियां मारी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं इस फायरिंग में बालम गांव निवासी मनदीप भी घायल हो गया था। जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़ें-Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 44 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,आरोपी ने की 30 हजार डॉलर की मांग, बच्चों को भेजा गया वापस

इस घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया था। लगातार तीन दिनों से STF और CIA-2 की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को सोमवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी जींद बाइपास के पास बाइक पर आ रहे है। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली मारी। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर बदमाशों पर फायरिंग की और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। 

पुलिस क कहना है कि यह मुठभेड़ जींद बाइपास के पास हुई है। बदमाशों की पहचान फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों पर लूट और डकैती के कई मुकदमे दर्ज है। 

ये भी पढ़ें-PM Modi Haryana Visit Live Updates: हरियाणा के पानीपत दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, लॉन्च करेंगे बीमा सखी योजना

5379487