Logo
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ऐसे नेताओं को बाहर कर देना चाहिए।

Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी पर जो विवादित बयान दिया है, ऐसे नेताओं को भाजपा पार्टी से बाहर करें। इसके साथ ही उन्होने किसानों के आंदोलन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा  ने अपने रोहतक स्थित आवास पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के खिलाफ जो दिल्ली में भाजपा नेताओं ने टिप्पणी की है। वह निंदनीय है और बीजेपी को ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। हुड्डा ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है। इसलिए अब दिल्ली की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

ये भी पढ़ेंकब होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव? 

छात्रा की आत्महत्या के मामले में हो सीबीआई जांच 

इसके साथ ही हुड्डा ने भिवानी के लोहारू में कॉलेज की छात्रा के आत्महत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोहारू कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या का जो मामला हुआ है, उस मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। ताकि, सच सबके सामने आ सके। वहीं, जो भी इस मामले में दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

हुड्डा बोले सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में सरकार को उनसे बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। अगर सरकार बात करेगी तो किसान मान जाएगा। लेकिन, सरकार का यह अडियल पना है, जो किसानों को अनदेखी कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आप और बीजेपी को किसानों की विरोधी पार्टी बताया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सैनी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केवल प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने का काम कर रही है और कोई भी नया काम हरियाणा में नहीं किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- लाल डोरा आबादी के मालिकाना हक की कवायद तेज: 10 अतिरिक्ट टीमें गठित, गांव-गांव जाकर सर्वे कर रहे अधिकारी

5379487