Logo
Naveen Jaihind: विधानसभा में मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने रामकुमार गौतम को 10 किलो गोबर खाने की बात कही थी। इसे लेकर समाज सेवी नवीन जयहिंद ने टिप्पणी की है।

Naveen Jaihind: विधानसभा में बीते दिनों बजट सत्र के दौरान एक बयान के बाद दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गए थे। विधानसभा में मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने विधायक रामकुमार गौतम को 10 किलो गोबर खाने के लिए कहा कह दिया था। बात गोहाना की जलेबी से शुरु होकर गोबर तक पहुंच गई थी। जिसके बाद दोनों नेता आपस में भिड़ गए थे। इस बयान को लेकर समाजसेवी नवीन जयहिंद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 80 साल के व्यक्ति का अपमान किया गया। पूरा समाज रामकुमार गौतम के साथ खड़ा है।

ऐसे बयान विधानसभा का भी अपमान करते हैं- नवीन जयहिंद

मीडिया से बात करते हुए नवीन जयहिंद ने वीडियो दिखाते हुए कहा कि,'विधानसभा में इस प्रकार की बात करना, विधानसभा का भी अपमान है। मंत्री अरविंद शर्मा ने 10 किलो गोबर रामकुमार गौतम को नहीं, बल्कि वहां बैठे उन लोगों को खिलाया, जो इस बात पर हंस रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष को भी इस मामले में माफी मांगनी चाहिए और विधानसभा में खेद प्रस्ताव पारित करना चाहिए।'

नवीन जयहिंद ने मंत्री अरविंद शर्मा से कहा कि 'विधानसभा में जो एपिसोड हुआ, वह निंदनीय है। मंत्री अरविंद शर्मा को वीडियो जारी करने की बजाय विधानसभा में दादा गौतम के पैर पकड़कर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही समाज से भी दंडवत होकर माफी मांगनी होगी।'

Also Read: अनिल विज ने भाजपा की जीत पर मनाया जश्न, कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आए गब्बर, बोले- छावनी की जनता ने मुझे इनाम दिया

समाज अरविंद शर्मा को माफ नहीं करेगा-नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेश में जहां भी कार्यक्रम का आयोजन होगा,वहां पर मंत्रियों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेता समाज नहीं है, बल्कि समाज नेता को बनाता है। हम फरसा उठाने वाले ब्राह्मण है, गोबर खाने वाले नहीं। गोबर खाने वाले ब्राह्मण विधानसभा में बैठे हुए हैं। समाजसेवी नवीन जयहिंद ने मंत्री अरविंद शर्मा को 72 घंटे का समय दिया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अरविंद शर्मा विधानसभा में दादा गौतम व समाज से माफी मांगे, नहीं तो समाज अरविंद शर्मा को माफ नहीं करेगा। इसके अलावा नवीन जयहिंद ने यह भी कहा है कि 'इस मामले में सीएम नायब सैनी ना पड़े,क्योंकि यह पार्टी का नहीं, बल्कि समाज का मामला बन चुका है।' नवीन जयहिंद ने कहा कि मंत्री अरविंद शर्मा ने जो विधानसभा में कहा, उसका असर समाज पर पड़ा है।

आज ब्राह्मणों को समाज में हंसी का पात्र बनना पड़ रहा है। ब्राह्मणों को जो मान सम्मान मिलता था, आज उन्हें अपमानित होना पड़ रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर भी ब्राह्मण समाज के प्रति लोगों की दृष्टि ही बदल गई है। इसके लिए ब्राह्मण समाज मंत्री अरविंद शर्मा को माफ नहीं करेगा।

Also Read: हरियाणा बजट सत्र के दौरान आपस में भिड़े भाजपा नेता, जलेबी से शुरू हुई बहस गोबर तक पहुंची, कांग्रेस ने की जांच की मांग

jindal steel jindal logo
5379487