Nishan Yatra of Khatu Shyam: रोहतक में आज यानी 11 मार्च मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों की तरफ से फाल्गुन द्वादशी के मौके पर निशान यात्रा निकाली गई है। भक्तों ने निशान यात्रा निकालते हुए हुए बाबा श्याम का गुणगान किया। निशान यात्रा के दौरान 1100 भक्तों ने ध्वजा उठाते हुए खाटू श्याम का जयकारा लगाया। इस मौके पर पूरा शहर खाटू श्याम जयकारों से गूंज उठा। महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज के सानिध्य में विधायक बीबी बतरा की पत्नी ने श्याम बाबा की पूजा करके निशान यात्रा की शुरूआत की है। महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी ने ध्वजा लहराकर यात्रा को गति दी है।

श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था 

निशान यात्रा के वक्त श्याम बाबा की झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। बाबा श्याम की भव्य प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। रंग बिरंगे फूलों से बाबा का श्रृंगार भक्तों को काफी लुभा रहा था। बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। जगह-जगह भक्तों ने बाबा की शोभायात्रा का स्वागत किया। निशान यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे की भी व्यवस्था की गई। मंदिर कमेटी की तरफ से भी भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया। भक्तों के लिए भंडारे के साथ-साथ दर्जनों जगहों पर पानी की भी व्यवस्था की गई।

Also Read: पीरागढ़ी चौक से टिकरी बॉर्डर तक रोड बनाने की मिली मंजूरी, दिल्ली से हरियाणा के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी, जाम से मिलेगा छुटकारा!

कहां-कहां से निकली निशान यात्रा

निशान यात्रा सोहम मंदिर से शुरू होकर छोटूराम चौक, शांत मई चौक, भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर, माल गोदाम रोड़, अनाज मंडी, रेलवे रोड, झज्जर रोड, गोयल मार्बल वाली गली से होते हुए खाटू श्याम मंदिर पीपल वाली गली में पहुंची। यात्रा के दौरान ढोल, नगाड़े पर भक्त नाचते हुए नजर आए। इसके अलावा डीजे पर भी श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के गानों पर जमकर डांस किया। इस मौके पर भक्तों ने अबीर-गुलाल भी उड़ाया। निशान यात्रा के दौरान पुलिस ने यातायात व्यवस्था पर भी कड़ी निगरानी रखी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। 

Also Read: किसानों को बचाने राज्यपाल ने दिया मंत्र, गुरुकुल में 100 गायों को टीका लगा 92 बछड़ी पैदा की, प्राकृतिक खेती की लें फ्री ट्रेनिंग