हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की दोपहर तीन कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि स्कारपिओ कार में सवार पांच छात्र समय रहते नीचे उतर गए। वरना उनकी जान जा सकती थी। वहीं दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला पावर हाउस चौक का है। बताया जा रहा है कि झज्जर निवासी अमित नेकीराम कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उसके दोस्त शीला बाईपास के नजदीक किराए पर रहते हैं। वह कार से अपने चार दोस्तों को लेकर पहले नेकीराम कॉलेज आया। वहां से एमडीयू जा रहा था। तीन बजे के करीब अमित पावर हाउस चौक पर निजी अस्पताल के सामने अपने एक दोस्त को उतारने लगा। तभी उसकी स्कारपिओ के इंजन से धुआं उठने लगा। उसने सभी अन्य दोस्तों को कार से उतरने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा तट पर की पूजा
सभी छात्र कार से बाहर निकल गए और उन्होंने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग बुझने की बजाय और तेजी से फैल गई। इसके बाद देखते ही देखते पूरी गाड़ी से आग लग गई और कार की आग ने अस्पताल के सामने खड़ी डॉक्टर और एक कैंटीन संचालक की गाड़ी को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद तीनों कारों में भीषण आग लग गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी। हालांकि, दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद सभी कारों की आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार में आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। हालांकि, इस आग से तीनों कारें बुरी तरह झल गई है। सभी छात्र सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें- Charkhi Dadri News: बदमाशों ने किया आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश चांदवास का घेराव, फिर कार का पीछा कर दी धमकी