Logo
Sirsa School Bus Accident: सिरसा में स्कूल बस से कुचलकर 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sirsa School Bus Accident: सिरसा में आज 11 फरवरी मंगलवार को स्कूल बस ने 6 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय बच्ची सड़क पार कर रही थी और बस के नीचे आ गई। घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक हादसा सिरसा के बेगु रोड पर सतनाम चौक पर हुआ है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि  बस बराच मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। बस का ड्राइवर स्कूल के स्टाफ सदस्यों को छोड़ने सिरसा की ओर आ रहा था। उस दौरान बच्ची सड़क पार करते समय बस के नीचे आ गई। बच्ची को तुरंत ऑटो में लेकर परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।  घटना के बाद बस का ड्राइवर और स्कूल का स्टाफ मौके पर ही मौजूद रहा।

Also Read: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बारे में स्कूल संचालक और पुलिस को बताया गया। मामले की जानकारी स्कूल संचालक और पुलिस को दी गई। पुलिस पूछताछ चालक का कहना है कि वह बहुत कम स्पीड में बस चला रहा था। अचानक बच्ची सड़क पर आ गई और हादसा हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही सिगलीसर समाज के प्रधान सोनू भी पहुंच गए। उन्होंने परिवार को मुआवजा देने और बस ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Also Read: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कोर्पियो, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत और दो घायल

5379487