Logo
हरियाणा के सोनीपत में जमीनी विवाद में बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मृतक के फोन की कॉल डिटेल निकालेगी, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

सोनीपत: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या करने के आरोप लगने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। अब विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा जाएगा। वहीं पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

शराब में जहर देने का आरोप

गांव मलिकपुर निवासी कृष्ण ने बताया कि उसके पिता रामधन शनिवार को घर से सोनीपत के लिए निकले थे। उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। रविवार को उनके पास सूचना आई कि उसके पिता ने बस अड्डे के पास जहरीला पदार्थ पी लिया है। वह परिवार सहित नागरिक अस्पताल में पहुंचा तो पता लगा कि उनके पिता को चार लोगों ने शराब में जहर पिला दिया, जिससे उसके पिता की मौत हो चुकी थी। उसने आरोप लगाया कि शराब में जहर पिलाने वाले लोगों को अजय और बलराम ने भेजा था। आरोपितों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल खंगालेगी पुलिस

एसीपी राहुल देव ने कहा कि उन्होंने नागरिक अस्पताल में जाकर मामले में जानकारी जुटाई है। पुलिस ने डॉक्टरों से भी इस मामले में बात की है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मृतक की कॉल डिटेल भी निकाली जाएगी, ताकि पता चल सके कि हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हैं।

5379487