Logo
Gangster Sachin Arrested: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने गैंगस्टर सचिन ऊर्फ बॉक्सर को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। साल 2018 में आरोपी सचिन ने बॉक्सिंग की दुनिया से निकलकर अपराध के दलदल में कदम रखा था।

Sonipat Gangster Sachin Arrested: हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बुटाना गांव के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर सचिन उर्फ बॉक्सर को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। खेल की दुनिया में सचिन ने एक बॉक्सर के रूप में काफी नाम कमाया, लेकिन साल 2018 के बाद से उसने बॉक्सिंग छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

आरोपी ने 10 दिन पहले ही जींद के महंत सुखबीर से 20 लाख रुपए की फिरौती का मांग की थी। इसके अलावा चार जिलों में उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके ऊपर दो दर्जनों से अधिक वारदातों को अंजाम देने का भी आरोप है। फिलहाल सोनीपत के सेक्टर-27 यूनिट टीम आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलास

एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह ने बताया कि क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम प्रभारी अनिल पवार की अगुवाई में देर रात ऑपरेशन के तहत राई के खेलकूद स्कूल के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने सचिन उर्फ बॉक्सर को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से डोग बंदूक और दो कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी सचिन ने हरियाणा के कई जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया है।

इसके अलावा पुलिस की ओर से की जा रही पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 10 दिन पहले अपने गांव के सरपंच पर फायरिंग की थी। इसके अलावा सचिन ने बताया है कि उसने कोच के साथ कहासुनी होने के चलते बॉक्सिंग छोड़ी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

महंत से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

बता दें कि आरोपी सचिन उर्फ बॉक्सर ने कुछ दिनों पहले गांव खरक रामजी निराकार ज्योति मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसको लेकर महंत ने 14 मार्च को सदर थाना जींद में शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपी ने एक सप्ताह में काम नहीं करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद फिर से 14 मार्च को फिर व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए मांगे थे।

वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि सचिन पहले से ही महंत सुखबीर को जानता था। उसने बताया कि जब वह कक्षा सातवीं में पढ़ता था, तो महंत ने उसे थप्पड़ मारा था। इसका बदला लेने के लिए आरोपी सचिन ने महंत से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

नेशनल लेवल पर बॉक्सर रहा है आरोप

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन उर्फ बॉक्सर नेशनल लेवल पर बॉक्सर रहा है। सचिन ने जूनियर में नेशनल लेवल पर ब्रॉन्ज और स्टेट लेवल पर दो स्वर्ण पदक जीते थे। हालांकि इसके बाद साल 2018 में सचिन बॉक्सिंग कोच से कहासुनी होने के बाद उसने खेल को छोड़कर अपराध की दुनिया में घुस गया, जिसके दलदल में वह फंसता चला गया।

ये भी पढ़ें: Attack On Police Team: कैथल में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारकर वर्दी फाड़ी, 5 पर FIR

jindal steel jindal logo
5379487