Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ की सियासत में खलबली मचा देने वाले और सत्तापलट में बड़ी भूमिका निभाने वाले महादेव सट्टा ऐप घोटाले में बुधवार 26 मार्च को CBI ने बड़ा एक्शन किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके खास सिपहसालार माने जाने वाले विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई IAS अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहरों में छापा मारा है। सबसे ज्यादा सनसनी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास के बाहर देखी जा रही है। बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेतागण और श्री बघेल के समर्थक उनके निवास के बाहर जमा हो गए हैं।
अब CBI आई है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
मिली जानकारी के अनुसार, CBI की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के पहुंची है। महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर दबिश दी है। साथ ही अभिषेक पल्लव समेत चार IPS और सात पुलिस अफसरों के घर पर रेड पड़ी है।

पूर्व सीएम के कार्यालय ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम के कार्यालय ने एक ट्वीट भी जारी किया है। जिसमें लिखा- अब सीबीआई आई है। अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- भाजपा की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई को भेजा है।

भूपेश की छवि ख़राब करने की कोशिश - सिंहदेव
मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का ट्वीट किया है। लिखा- बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है। इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।
बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 26, 2025
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का…
CBI की कार्रवाई लोकतंत्र का हनन - पूर्व डिप्टी सीएम
पहले ED फिर CBI - जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।
दस्तावेज लेकर घर से निकले अफसर
CBI के अधिकारी दूसरी बार दस्तावेज लेकर निकले हैं, जबकि कुछ अफसर अब भी घर के भीतर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। महादेव सट्टा ऐप मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- महादेव सट्टा ऐप मामले में पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ होनी चाहिए। महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी को कथा सुनाकर लौटे हैं। दुबई में पं. प्रदीप मिश्रा ने उन्हें कथा सुनाया था। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में हैं पूछताछ तो पं. प्रदीप मिश्रा से होनी चाहिए।
एकस्ट्रा फ़ोर्स बुलाई गई
सीबीआई की जाँच जारी है, इसी बीच एकस्ट्रा फ़ोर्स बुलाई गई है। जिसके बाद तीन कंपनी के एसएफ के जवानो की कंपनी कंट्रोल रूम पहुंची हुई है। विरोध को रोकने बल को बुलाया गया है।
बंद मिला एएसपी का घर
जांच के दौरान पहुंची सीबीआई को एएसपी अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला। महादेव सट्टा एप मामले सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों पर भी शिकंजा कसा है। रायपुर में एएसपी रहे अभिषेक महेश्वरी के रायपुर निवास पर सीबीआई छापा मारा है। सीबीआई के छापे से पहले ही अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला तो सीबीआई की टीम ने घर को सील कर दिया है और श्री महेश्वरी से संपर्क करने की कोशिश सीबीआई के अधिकारी कर रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसी नतीजे तक पहुंचे, इसलिए जांच जारी है : शर्मा
छत्तीसगढ़ में सीबीआई के एक्शन पर अब सत्तापक्ष के लोगों के बयान भी आने लगे हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, मुझे रेड की जानकारी मिली है। अनेक विषयों को सीबीआई को सौंपा गया है। आज जांच किस विषय पर है ये बाद में पता चलेगा। उनहोंने कहा कि, केंद्रीय जांच एजेंसी नतीजों तक पहुंचे इसलिए जांच जारी है। जांच में कोई हस्तक्षेप न हो इसलिए केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है।
जहां गड़बड़ी होती है वहीं पहुंचती हैं केंद्रीय एजेंसियां
वहीं सीबीआई की रेड पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, CBI की कार्यवाही राजनीति से प्रेरित नहीं है। सीबीआई की किसी पार्टी की नहीं होती, जहां गड़बड़ी होती है वहां कार्यवाही करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, अब तो चुनाव भी नहीं है, फिर भी कार्यवाही हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करती हैं। कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।
तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल जी और देवेंद्र यादव जी के पीछे लगा दिया।
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) March 26, 2025
आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं।
लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी
ये लड़ाई…
न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी : दीपक बैज
सीबीआई के एक्शन पर PCC चीफ दीपक बैज ने सोशल साइट पर पोस्ट किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर लिखा- तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल जी और देवेंद्र यादव जी के पीछे लगा दिया है। आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं। लेकिन याद रखो न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी। ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है, जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है। भाजपा याद रखे सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है।