Logo
हरियाणा के सोनीपत में शिक्षक पति की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो अन्य अरोपियों को काबू किया। महिला ने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या करवाई। पुलिस मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

सोनीपत: इंडियन कॉलोनी में अवैध संबंध में बाधा बन रहे शिक्षक पति की हत्या के मामले में सेक्टर-7 एसएजी यूनिट ने महिला आरोपित सहित दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित देवेंद्र उर्फ देवा निवासी द्वारिका पूरी मेरठ यूपी व मोहित निवासी अटेरना व शहर निवासी महिला है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपित महिला व देवेंद्र उर्फ देवा को चार दिन व मोहित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। मामले में शामिल नाबालिग को अदालत ने नारी निकेतन भेज दिया।

पति पत्नी में होता था अक्सर झगड़ा

गांव आंवली निवासी चांद सिंह ने 14 मई को पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनके बड़े भाई कृष्ण की शादी 2007 में रोहतक के गांव बहु अकबरपुर निवासी मनीषा के साथ हुई थी। मनीषा का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं था। उसके गलत संबंधों व कलह से तंग आकर उनके भाई ने करनाल में रहना शुरू कर दिया था। कृष्ण जेबीटी शिक्षक था। जब उसका भाई स्कूल चला जाता तो कृष्ण की पत्नी अपने प्रेमी को घर बुला लेती या उसके पास चली जाती, जिसके चलते कृष्ण ने मनीषा को कई बार समझाया, लेकिन कृष्ण को जुबान बंद रखने की धमकी दी। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था।

पत्नी के प्रेमी ने दी थी धमकी

मनीषा के शादी से पहले गलत संबंध थे। मनीषा के प्रेमी ने कई बार कृष्ण को रास्ते में रोक कर धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देंगे। कृष्ण ने परिवार को बताया, जिसके बाद पंचायत भी हुई। पंचायत में कृष्ण के ससुराल पक्ष ने अपनी बेटी का ही साथ दिया और धमकी दी कि पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा देंगे। मनीषा वीडियो कॉल पर बच्चों की बात अपने प्रेमी से करवाती थी। बच्चों को भी प्रेमी से मिलवाती थी। वहीं मनीषा की मां, चाचा, भाभी, मौसेरा भाई, फुफेरा भाई और मामा भी अक्सर उनको भड़काते थे।

पत्नी से तलाक का कोर्ट में डाला केस

कृष्ण ने अपनी पत्नी मनीषा से तंग आकर उसके खिलाफ तलाक का केस डाल दिया, जिसके कुछ दिन बाद मनीषा ने अपनी सहेली पिंकी के माध्यम से उनके बेटे को बुलाकर उसके साथ बेटी को वापस भेज दिया। सोमवार की शाम को पिंकी ने उनकी बहन कृष्णा के पास फोन कर उसके भाई की मौत की सूचना दी। वह परिजनों संग वहां पहुंचे तो कृष्ण बेड पर मृत पड़ा था। उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था। वहां पर उसकी भतीजी-भतीजा, पिंकी और पुलिसकर्मी मौजूद थे। उनको शक है कि उनके भाई कृष्ण की हत्या मनीषा, उनके बच्चों, मनीषा की मां, चाचा, भाभी, मौसेरे भाई, फुफेरे भाई, मामा, उसके प्रेमी, दोस्त पिंकी ने साजिश के तहत की है।

रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

यूनिट में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन की टीम ने महिला आरोपित व दो अन्य आरोपितों सहित नाबालिग लड़की को काबू कर लिया। टीम ने आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपित महिला व देवेंद्र उर्फ देव को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। वहीं आरोपित मोहित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। मामले में नाबालिग लड़की को अदालत के आदेश पर नारी निकेतन भेज दिया। पुलिस आरोपितों से रिमांड अवधि के दौरान गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

5379487