Logo
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने यूपी हरियाणा बोर्डर से नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने रुपयों को ट्रेजरी में जमा करवा दिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

सोनीपत: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सीमाओं के साथ जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी है। वहीं शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस विभाग व निर्वाचन आयोग की टीमे तैनात की गई है। वीरवार को यूपी व हरियाणा को जोड़ने वाले कुंडली क्षेत्र में कार के अंदर से तलाशी के दौरान टीमों ने 10 लाख 96 हजार रुपए की राशि को बरामद किया। टीम ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए बरामद राशि को ट्रेजरी में जमा करवा दिया।

सीमाओं पर बढ़ाई सख्ती

ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, जिसके चलते चौक-चौराहों व दूसरे प्रदेश से लगती सीमाओं पर पुलिस बल के साथ सेना के जवानों की तैनाती की गई है। वीरवार को यूपी की तरफ से आई एक गाड़ी को रोका गया। उसकी तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 10 लाख 96 हजार रुपए की राशि को बरामद किया गया। कार चालक राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। नकदी को ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया है।

घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर महिला से लूट

सोनीपत के मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में घर में घुसकर पिस्तौल के बल पर महिला से आभूषण व नकदी लूटी गई। महिला के शोर मचाने पर बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले को लेकर परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5379487