Logo
हरियाणा के पहलवानों ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। भारतीय दल ने प्रतियोगिता में कुल 9 पदक जीते हैं।

सोनीपत: अल्बानिया की राजधानी तिराना में 21 से 27 अक्टूबर तक चली विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के पहलवानों ने अपनी अलग छाप छोड़ी। अंडर-23 की इस विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय दल ने कुल 9 पदक जीते, जिसमें से 6 पदक अकेले हरियाणा के पहलवानों के नाम रहे। कुल 9 पदकों में एकमात्र स्वर्ण पदक भी हरियाणा के नाम रहा। सोनीपत के गांव जुआं निवासी पहलवान चिराग छिक्कारा ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अंडर-23 वर्ग के विश्व विजेता होने का गौरव हासिल किया।

अल्बानिया में हुई प्रतियोगिता

विश्व कुश्ती प्रतियोगिता अल्बानिया की राजधानी तिराना में 21 से 28 अक्टूबर तक आयोजित की गई, जिसके फ्री स्टाइल वर्ग में विजेता चार पहलवानों में से तीन व महिला वर्ग के विजेता चार में से तीन पहलवान हरियाणा से हैं। प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल वर्ग में प्रतिभागिता करते हुए चिराग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चिराग के अलावा झज्जर के सुजीत पहलवान ने तजाकिस्तान के पहलवान मुस्तफो अखमेदोव को 13-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। 97 किलो भार वर्ग में हिसार के विक्की ने यूक्रेन के पहलवान इवान प्राइमाचेंको को हराकर कांस्य पदक जीता।

सोनीपत की शिक्षा ने जीता कांस्य

महिला वर्ग में सोनीपत के विकास नगर निवासी शिक्षा ने जापान की रिन टेरामोटो को 6-3 के स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीता। वहीं पानीपत की पहलवान नेहा शर्मा ने 57 किलो भार वर्ग में चीन की मिंग्यू झांग को हराकर कांस्य पदक जीता। झज्जर की पहलवान अंजलि ने 59 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता। उन्हें फाइनल में यूक्रेन की पहलवान सोलोमिया विन्यक के साथ मुकाबले में 7-4 अंक से हार का सामना करना पड़ा था।

चिराग ने यूं तय किया विश्व विजेता का सफर

चिराग ने प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में जापान के गौकोटो ओजावा को 6-1 अंक से हराया। दूसरे मुकाबले में इयुनुस इवबातीरोव को 12-2 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग ने कजाकिस्तान एलन ओरलबेक को 8-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान के पहलवान अब्दिमलिक काराचोव को 4-3 से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। चिराग पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद दूसरे भारतीय पुरुष पहलवान है जिन्होंने अंडर-23 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।

यह हैं पदक विजेता पहलवान

फ्रीस्टाइल में सोनीपत ले चिराग ने स्वर्ण, उत्तरप्रदेश के अभिषेक ने कांस्य, झज्जर के सुजीत ने कांस्य, हिसार के विक्की ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में पानीपत की नेहा ने कांस्य, झज्जर की अंजलि ने रजत, सोनीपत की  शिक्षा ने कांस्य, राजस्थान की मोनिका ने कांस्य पदक जीता। ग्रीको रोमन में महाराष्ट्र के विश्वजीत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487