गोहाना/सोनीपत: गांव बुटाना के सचिन से उसके भाई को कनाडा भिजवाने का झांसा देकर पानीपत के दंपत्ति सहित चार आरोपियों ने 11.57 लाख रुपए की ठगी की। आरोपितों ने उसके पास वीजा और टिकट भेजी। जांच करवाने पर दोनों फर्जी (Bogus) मिले, जिसके बाद ठगी का पता चला। जब उन्होंने आरोपित से रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सचिन की शिकायत पर बरोदा थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
भाई को कनाडा भेजना चाहता था पीड़ित
गांव बुटाना के सचिन ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई रोहित को कनाडा भेजना चाहता था। इसके लिए उसने अपने मामा पुरखास गांव के दयानंद से जिक्र किया। उसके मामा ने अपने गांव के राजेश को इस बारे में बताया। राजेश पानीपत की मुखिजा कालोनी में रहने वाले मनोज को उसके घर लेकर पहुंचा और कहा कि वह युवकों को विदेश भेजने में एजेंट का काम करता है। मनोज ने कहा कि वह कई युवकों को कनाडा भेज चुका है और उसके भाई को भी भिजवा देगा। कनाडा (Canada) भेजने के लिए 17 लाख रुपए मांगे और कहा कि तीन माह में कागजी कार्रवाई हो जाएगी।
ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए रुपए
पीड़ित सचिन ने बताया कि उसने भाई रोहित का पासपोर्ट आरोपी को दे दिया और एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद मनोज समालखा के प्रदीप को उसके पास लेकर आया और कहा कि वे दोनों मिलकर काम करते हैं। कागजी कार्रवाई जल्दी पूरी हो जाएगी। 23 अगस्त 2024 को उसे यूपीआइ स्केनर दिया, जिसके बाद उसने 4.57 लाख रुपए जमा करवाए। कुछ दिन बाद मनोज व प्रदीप उसके घर आए और बोले कि रोहित का कनाडा का वीजा व टिकट तैयार हो गए हैं और पांच लाख रुपए नकद ले गए। उसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने की बात कहकर एक लाख रुपए और मांगे।
वीजी व टिकट मिले फर्जी
पीड़ित सचिन ने बताया कि आरोपियों ने उनके पास व्हाट्सएप पर वीजा व टिकट भेजी, जिनकी जांच करवाने पर दोनों नकली व फर्जी निकले। जब उसने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके बाद फोन उठाने बंद कर दिए। वह पानीपत में मनोज के घर गया तो वहां उसकी पत्नी रानी मिली। रानी बोली हमारा तो यही काम है। उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी दी। उसने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले में सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।