विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी : यमुनानगर जिला सचिवालय के सामने सोमवार सुबह दंपती ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दंपती को ऐसा करने से रोका। पीड़ित दंपती पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से परेशान था। पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने के बाद भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा है कि दंपती ने एजेंट के माध्यम से अपने लड़के को थाईलैंड भेजा था। मगर एजेंटों ने उनके लड़के को थाईलैंड न भेजकर लाओस भेज दिया। जहां पर उनके लड़के का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और उसे टॉर्चर करते हुए पैसे की मांग की। बेटे को बचाने के लिए दंपती ने किडनैपर्स को दो बार पैसे भेजे। इसके बाद उसके लडके को छोड़ा गया। 

थाईलैंड की कहकर भेज दिया लाओस, वहां हुआ अपहरण

गांव प्रतासगढ़ निवासी कर्मवीर व उसकी पत्नी रेखा ने बताया कि उन्होंने अपने 21 वर्षीय बेटे प्रीत को कुछ माह पहले तीन एजेंट के जरिये थाईलैंड भेजा था, लेकिन उन एजेंटों ने उसके लड़के को थाईलैंड न भेजकर उसे लाओस भेज दिया। जहां पर उसका कुछ अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और उसे टॉर्चर किया गया। 

एक लाख 15 हजार रुपये किडनैपर्स को भेजे

आरोपी किडनैपर्स ने उसके लड़के को छोड़ने के लिए पैसों की डिमांड की। इस पर आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट में 50 हजार रुपये भेज दिए। मगर आरोपियों ने फिर से उसके बेटे का वीडियो बनाकर भेजा। उसने फिर से आरोपियों के अकाउंट में 65 हजार रुपये जमा करवाए। बाद में आरोपियों ने उसके बेटे को रिहा कर दिया। जब उसका लड़का भारत लौटने के बाद घर आया तो उसने इसकी शिकायत यमुनानगर सदर पुलिस थाना में दी। लेकिन पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर उसने तीन दिन पहले पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस दंपती को अपने साथ पुलिस थाने लेकर गई।

यह भी पढ़ें : डंकी और डिपोर्ट : दो एकड़ जमीन बेच बुआ के लड़कों को दिए थे 60 लाख, डंकी रूट से अमेरिका भेजा, दो भाइयों पर केस