Logo
हरियाणा के यमुनानगर में स्वच्छता मिशन को परवान चढ़ाने के लिए प्रशासन ने नई पहल की है। शहर में करीब 70 जगह कूड़ा डंपिंग प्वाइंट को खत्म कर वहां फूलों के गमले रखवाए गए हैं। अब इन जगहों पर कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। जो भी यहां कूड़ा डालेगा उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यमुनानगर निगम की प्रेरक पहल : नगर निगम द्वारा हाल में बंद किए कचरा प्वाइंट पर अब तीसरी आंख की नजर होगी। इन प्वाइंट को बंद कर निगम ने यहां सुगंधित वातावरण के लिए फूलों के गमले रखवाए हैं। इन प्वाइंट पर कचरा डालने वाला कैमरे में कैद होगा। यदि अब कोई इन प्वाइंट पर कचरा डालेगा तो उसका निगम द्वारा पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। कैमरे लगाने के साथ निगम ने इन प्वाइंट पर कचरा डालने पर चालान करने संबंधित बैनर लगाकर चेताया है और शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की अपील की है।

पहले फैली रहती थी बदबू, अब होती है बैठकी

पहले गंदगी की वजह से इन प्वाइंट के पास खड़े होना भी मुश्किल था। लोग बराबर से गुजरते हुए भी नाक पर रूमाल रख लेते थे। निगम की पहल के बाद अब यहां पर फूल महकते हैं। बेंच भी रखे गए हैं। इन बेंचों पर यारों की बैठकी भी अब सज रही है। 

यह कचरा प्वाइंट किए गए बंद

नगर निगम द्वारा जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह की टीम ने विभिन्न स्थानों पर बने कचरा प्वाइंट बंद करवाए। टीम द्वारा वार्ड एक में आरटीओ आफिस, दो में हरियाणा कॉ-आपरेटिव बैंक, झंडा चौक, इंदिरा मार्केट, अंकुश अस्पताल, शिब्बू मल धर्मशाला, वार्ड चार में वृद्ध आश्रम, पार्क के पास, वार्ड पांच में शर्मा टेंट, घास मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, वार्ड छह में कोहली अस्पताल के पास, कांबोज नर्सरी, छोटी लाइन, आठ में भगत सिंह पार्क, दशहरा ग्राउंड, वार्ड नौ में केशव पार्क के पास समेत कई अन्य स्थानों से कचरा प्वाइंट बंद कराकर यहां फूलों के गमले व बेंच रखवाए। इसी तरह सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने नगर निगम कार्यालय के बाहर, महाराणा प्रताप चौक, स्वर्ण जयंती पार्क, आईटीआई के बाहर, कन्हैया साहिब चौक, पुराना हमीदा ट्रक अड्डा के पास, रादौर रोड पुलिया के पास, पेट्रोल पंप के नजदीक, फर्कपुर संत निरंकारी सत्संग भवन के पास, सरगौधा स्वीट्स के पास दोनों जोन में लगभग 70 से अधिक कचरा प्वाइंट बंद किए गए हैं। अब इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व बैनर भी लगाए गए हैं।

शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव ने कहा कि नगर निगम शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अनेक प्रयास कर रहा है। शहरवासी भी इसमें सहयोग दें। बंद किए कचरा प्वाइंट पर कचरा न डालें। यदि कोई डालता है तो उस पर अब निगम कार्रवाई करेगा।

5379487